
Simi Grewal's Entry In The Show: बिग बॉस अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। एक महीने बाद शो का फिनाले होगा जिसमें शो के एक सदस्यों को लाखों रूपये और बिग बॉस की ट्रॉफी से नवाजा जाएंगा। फिलहाल शो में फैलिमी का वीकेंड चल रहा है। सभी के घरवालों कंटेस्टेंट को समझाते भी नजर आ रहे है। इस बीच शो में सिमी ग्रेवाल की एंट्री होती है। वहीं सिमी ग्रेवाल शालीन ने कुछ ऐसा पूछती है जिसके जवाब में शालीन ऐसा कुछ कह देता है जिससे सुनकर सब हैरान हो जाते है और शो के सदस्य तो अपनी हंसी नहीं रोक पाते है।
शो में हुई सिमी ग्रेवाल की एंट्री
दरअसल शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है इसमें सिमी ग्रेवाल की एंट्री होती है। वहीं सभी कंटेस्टेंट गार्डन एरिया में बने सेटअप में पहुंचते हैं और सिमी के साथ एक गेम खेलते हैं। इस गेम में सिमी दो ऑप्शन देती हैं और कंटेस्टेंट को एक जवाब देना होता है। सबसे पहले सिमी प्रियंका चाहर चौधरी से सवाल करती हैं कि अगर उनके सामने दो प्लेट हैं, एक में स्टारडम और दूसरे में प्यार, तो वह किसे चुनेंगी? इस पर प्रियंका प्यार की प्लेट को चुनते हुए कहती हैं कि अगर जीवन में आप खुश हैं, तो इससे ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता।
शाहीन ने टीना के बदले मांगा चिकन
इसके बाद सिमी ग्रेवाल का दूसरा सवाल शालीन भनोट से होता है। वह कहती हैं कि आपके पास दो प्लेट हैं, एक में टीना और दूसरी में चिकन रखा है तो आप किसे चुनेंगे? इस पर शालीन कहते हैं कि मैम मैं दूसरी प्लेट में जो भी होगा उसे चुनना पसंद करूंगा। इसके बाद सिमी कहती हैं, 'टीना को नहीं चुनेंगे? डोन्ट बी हार्ड ऑन हर।' सिमी के यह बात कहते ही सभी घरवाले अपनी हंसी को रोक नहीं पाते तो दूसरे ओर टीना अजीब का एक्सप्रेशन देती हैं।
Leave a comment