
नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान यानिशाहरूख खान आज कल लंबे ब्रेक पर चल रहे है. शाहरूख ने 2018 में फिल्म ‘जीरो’ की थी. फिल्म जीरो बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद फैंस लंबे समय से शाहरुख खान की अगली फिल्म के इंतजार में हैं. वहीं खबरे यह भी थी कि, शाहरूख खान बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. शाहरूख ने ट्विटर पर इस बात का इशारा भी किया था. इसी बीच अब खबर ये है कि, , शाहरूख खान इस फिल्म में सलमान खान के होने की वजह से इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में दो हीरो मेन लीड में नजर आने वाले हैं. राजकुमार हिरानी अपनी इस फिल्म के लिए शाहरुख खान के साथ-साथ सलमान खान को कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहते हैं.शाहरुख खान चाहते हैं, कि फिल्म में केवल एक ही हीरो नजर आए. इस बारे में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी से भी बात कर चुके हैं.
वहीं इन दिनों शाहरूख अपने परिवार के साथ ही वक्त बिता रहे है. हाल ही में कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए बॉलीवुड सितारे आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट के जरिए डोनेशन जमा करते नजर आए थे. इस दौरान शाहरुख खान ने भी लाइव होम कॉन्सर्ट में गाना गाया था. साथ ही में शाहरूख का बेटा अबराम भी उनके साथ मस्ती करता देखा गया.
Leave a comment