Shahrukh Khan Horror Web Series Betaal Trailer Released: रिलीज हुआ शाहरूख की वेब सीरीज बेताल का ट्रेलर, ये है पूरी स्टोरी

Shahrukh Khan Horror Web Series Betaal Trailer  Released:  रिलीज हुआ शाहरूख की वेब सीरीज बेताल का ट्रेलर, ये है पूरी स्टोरी

नई दिल्ली :  कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है. वहीं इन लॉकडाउन के बोरिंग दिनों में बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान की कंपनी रेड चिलीज ने इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज रिलीज करने जा रही है. साल 2019 में शाहरुख खान ने बार्ड ऑफ ब्लड का बनाया  किया था, जिसमें इमरान हाशमी लीड रोल में थे. वही इस बार वे एक हॉरर वेब सीरीज के साथ एंट्रीकर रहै है.

आपकों बता दें कि, बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान की कंपनी रेड चिलीज ने इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज रिलीज करने जा रही है जिसका नाम है बेताल. वहीं बेताल का ट्रेलर रिलीज कर दियागया है.  बेताल का ट्रेलर उसके टाइटल की तरह ही डरावना है. ट्रेलर में दिखाया गया है, कि कैसे एक गांव में ब्रिटिश इंडियन आर्मी ऑफिसर बेताल और उसकी रेडकोट जोंबीज की बटालियन ने तहलका मचा रखा है. इसी बीच इंडियन पुलिस फोर्स और आर्मी गांव वालों की मदद के लिए आगे आए हैं और भूतों से जंग की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले शायद ही किसी ने आर्मी को भूतों से जंग करते देखा होगा.

 वहीं शाहरूख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेताल का ट्रेलर शेयर किया है. इस वेब सीरीज में विनीत कुमार के अलावा लिपिस्टिक अंडर माए बुर्का फेम अहाना कुमरा भी हैं. इसके अलावा कास्ट में सेक्रेड गेम फेम एक्टर जितेंद्र जोशी, करीब करीब सिंगल फेम एक्टर सिद्धार्थ मेनन और फैशन फेम एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई भी नजर आएंगी.

Leave a comment