Shahid Diwas Today : शहीद दिवस आज, ममता बनर्जी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Shahid Diwas Today : शहीद दिवस आज, ममता बनर्जी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : आज शहीद दिवस है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी आज शहीद दिवस मना रही है. वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कहा कि, आज 21 जुलाई है यानि की आज शहीद दिवस है. उन्होंने कहा कि, आज के दिन ही 1993 में हमारे 13 कार्यकर्ता पूर्ववर्ती सरकार द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए थे. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस मौके पर राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हैं.

आपको बता दें कि, आज शहीद दिवस है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जीने आज के दिने शहीदों कोश्रद्धांजलि दी. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम शहीदों की याद में 1993 से वार्षिक रैली का आयोजन कर रहे हैं. हालांकि, महामारी की स्थिति के कारण इस साल हम अपनी वार्षिक 21 जुलाई शहीद दिवस रैली को एक अलग तरीके से आयोजित कर रहे हैं. दोपहर 1 बजे से हर बूथ स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि आज मैं दोपहर दो बजे बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगी. उन्होंने कहा कि 21 जुलाई, 2021 में शहीद दिवस के मौके पर बड़ा आयोजन किया जाएगा और पार्टी के 13 कार्यकर्ताओं की शहादत को याद किया जाएगा.

बता दें कि, टीएमसी यानि की तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को यानि की आज के दिन 1993 को पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 कार्यकर्ताओं की याद में हर साल शहीद दिवस मनाती है. 1993 में ममता बनर्जी युवा कांग्रेस की नेता थीं. उन्होंने मतदान के लिए मतदाता परिचय पत्र को ही दस्तावेज मानने की मांग को लेकर सचिवालय की ओर मार्च निकाला था.

 

Leave a comment