पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने शहबाज़ शरीफ़, पीएम मोदी ने बधाई के साथ दी नसीहत

पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने शहबाज़ शरीफ़, पीएम मोदी ने बधाई के साथ दी नसीहत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान के पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को बचा लिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह झूठ बोला जा रहा था कि अविश्वास प्रस्ताव साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह एक झूठ था, जो पूरी कौम से लगातार बोला जा रहा था। उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं कि उसने संविधान की रक्षा की और देश में कानून का राज स्थापित करने में मदद की।

शहबाज शरीफ ने कहा कि यह लगातार झूठ बोला गया कि 7 मार्च को विदेश से खत आया था और उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। लेकिन हम बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला काफी पहले ही लिया जा चुका था। शहबाज शरीफ ने इस मौके पर अपने बड़े भाई और पूर्व नवाज शरीफ को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मियां नवाज शरीफ ने मुझे लगातार गाइड किया। शहबाज शरीफ के चुनाव से पहले इमरान खान ने नेशनल असेंबली से ही इस्तीफा देते हुए सड़कों पर लड़ाई का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं नेशनल असेंबली में चोरों के साथ नहीं बैठ सकता।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर शहबाज शरीफ को बधाई। भारत शांति और स्थिरता चाहता है जहां पर आतंक के लिए कोई जगह ना हो। ऐसा होने पर हम विकास रूपी चुनौतियों पर जोर दे पाएंगे और अपने-अपने लोगों का भला कर पाएंगे।

Leave a comment