PM की मां के निधन पर शाहरुख खान ने जताया दुख, अभिनेता ने कहीं ये बात

PM की मां के निधन पर शाहरुख खान ने जताया दुख, अभिनेता ने कहीं ये बात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में शुक्रवार के दिन निधन हो गया। पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। जहां एक तरफ उन्होंने हैदराबाद के यूएन हॉस्पिटल में अंतिम सांसे ली। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के सितारे भी प्रधानमंत्री के इस दुखद घड़ी में उनका साथ दे रहे हैं। ऐसे में हाल ही में शाहरुख खान का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
 
बता दें कि शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन जी के निधन पर मुझे बहुत दुख हुआ। मेरे परिवार की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं सर। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माहिरा बहन के बेहद करीबी थे। वह अक्स काम से समय निकालकर उनसे मिलने जाया करते थे और उनके साथ खाना भी खाते थे। इतना ही नहीं इसके अलावा प्रधानमंत्री हमेशा से ही त्योहारों और चुनावी जीत पर अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते थे।
 
वहीं इसके साथ बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताते हुए एक ट्वीट लिखा था। स्ट्रीट मैप उन्होंने लिखा था कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपकी माता श्री हीरा बा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर हमेशा से ही जगजाहिर रहा है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा लेकिन आप भारत मां के सपूत हो। देश की हर मां का आशीर्वाद आपके साथ है।

Leave a comment