Seychelles: सेशल्स को मिला भारतवंशी राष्ट्रपति, जानें कौन है

Seychelles: सेशल्स को मिला भारतवंशी राष्ट्रपति, जानें कौन है

नई दिल्ली: बिहार के मोतीहारी जिले के परसौनी गांव से नाता रखने वाले भारतवंशी वैवेल रामकलावन को सेशेल्स का नया राष्ट्रपति चुना लिया गया है. वैवेल रामकलावन ने वर्तमान राष्ट्रपति फॉरे को हरा कर यह पद हासिल किया. रामकलावन को 54 फीसदी वोट मिले है. वहीं फॉरे को 43 फीसद वोट मिले है. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने वैवेल रामकलावन को सेशेल्स का राष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने पर बधाई दी है.

 इसके साथ ही राष्ट्रपति बनने के बाद में वैवेल रामकलावन ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. उसमें जान फूंकने के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का संकल्प दोहराया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फॉरे और मैं अच्छे दोस्त हैं. एक चुनाव का यह मतलब नहीं है कि अपनी मातृभूमि में किसी का योगदान खत्म हो जाता है.  उन्होंने कहा इस चुनाव में न कोई पराजित हुआ है और न कोई विजयी. यह हमारे देश की जीत है. रामकलावन जब विजयी भाषण दे रहे थे, तब फॉरे उनकी बगल में ही बैठे थे.

आपको बता दें कि रामकलावन की पार्टी का नाम लिनयोन डेमोक्रेटिक सेसेलवा पार्टी है. रामकलावन को सेशेल्स में 1977 के बाद पहली बार विपक्ष का नेता राष्ट्रपति निर्वाचित हुआ है. फॉरे की यूनाइडेट सेशेल्स पार्टी पिछले 43 साल से सत्ता में थी.

 

Leave a comment