Serial Shooting Will Starts On New conditions :कुछ नई शर्तों के साथ शुरू होगी सिरीयल्स की शूटिंग, ये है शर्ते

Serial Shooting Will Starts On New conditions :कुछ नई शर्तों के साथ शुरू होगी सिरीयल्स की शूटिंग, ये है शर्ते

नई दिल्ली:कोरोना का संकट दुनिया  में बढ़ता ही जा रहा है, वहीं अब भारत में भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. वहीं इस समय टीवी सिरीयल्स और बॉलवुड इडंस्ट्री में फुल स्टॉप लगा हुआ है.  वहीं अब सीरियल्स के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जल्द ही उन्हें देखने को मिलेंगे अपने पसंदीदा सीरियल्स के नए एपिसोड्स. जून के अंत तक शुरू हो जाएंगी आपके पसंदीदा सीरियल्स की शूटिंग. वो भी नई गाइडलाइन्स के साथ. एकता कपूर के सीरियल्स, भाभीजी घर पर हैं, सोनी टीवी का रियलिटी शो, केबीसी जल्द ही लिमिटेड क्रू के साथ अपनी शूटिंग शुरू करेंगे.

आपको बता दें कि, फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉय के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने दैनिक कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए प्रोडयूसर्स के आगे कुछ शर्तें रखी हैं. हमने covid 19 के साथ जीने की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ये वायरस तो लम्बे समय तक चलने वाला है और इसकी कोई वैक्सीन भी नहीं बनी है और काम तो शुरू करना होगा क्योंकि उसके बगैर तो काम नहीं चलेगा.

वहीं इसीलिए हमने सभी को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है, मास्क कैसे कैरी करना है. सेनिटाइज़र के साथ कैसे उन्हें रहना है. सेट पर एक इंस्पेक्टर रखेंगे जो इंस्पेक्शन करेगा कि कौन मास्क पहन रहा है और कौन नहीं. जब तक वर्कर्स के नेचर में नहीं आ जाता है तब तक वहां एक इंस्पेक्टर रहेगा.

covid 19 से यदि किसी वर्कर की मौत होती है तो चैनल और प्रोड्यूसर्स उस वर्कर के परिवार को 50 लाख तक का मुआवज़ा दे और उनका मेडिकल खर्चा भी उठाये. एक्सीडेंटल डेथ पर तो प्रोडयूसर्स ने 40 -42 लाख तक दिए हैं लेकिन covid 19 के लिए मिनिमम 50 लाख का कंपनसेशन रखा है, क्योंकि इससे वर्कर्स को कॉन्फिडेंस मिलेगा कि अगर उनको कुछ हो गया तो उनके परिवार को देखने के लिए उनके प्रोडयूसर्स हैं. इसी कॉन्फिडेंस से वो काम करने आएंगे.

Leave a comment