
नई दिल्ली: कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. पिछले 24 घंटे में विश्व भर में 2.12 लाख नए कोरोना के मामले समाने आए है. वहीं कोरोना से 3989 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बता करें जर्मकी कि तो कोरोना ने सबसे पहले जर्मनी में कहर मचाया था. लेकिन जर्मनी ने कोरोना पर नियंत्रण कर लिया था. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से जर्मनी में कहर मचा दिया है.
जर्मनी ने कोरोना पर नियंत्रण हासिल कर लिया था. लेकिन कोरोना ने जर्मनी में दूबारा कहर मचाना शुरू कर दिया. इसे कोरोना की दूसरी लहर माना जा रहा है. जर्मनी में पिछले 24 घटों में 1,821 नए मामले सामने है. वहीं कोरोना की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं जर्मनी में कोरोना की संख्या बढ़कर 2 लाख 74 हजार पुहंच गई है. वहीं मारने वालों की संख्या 9 हजार 396 तक पहुंच गई. बता दें कि जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा था कि जर्मनी की 70 प्रतिशत लोगों कोरोना की चपेट में आया है.
आपको बता दें कि पूरे विश्व में अबतक एक करोड़ 66 लाख से लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. जिसमें 6 लाख 55 हजार लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से ठीक होने वालों लोगों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं 57 लाख लोगों का इलाज जारी है.
Leave a comment