
Budget Session Parliament: संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरु हो रहा है। दूसरा सत्र 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करवाना चाहेगी। 26 विधेयक राज्यसभा में और 9 विधेयक लोकसभा में लंबित है। जिसपर कल से चर्चा शुरु हो सकती है। हालांकि, विपक्षी दलों के द्वारा हंगामे का भी आसार है। गौरतलब है कि मणिपुर के लिए भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट पेश किया जाएगा। दरअसल, दोसालों से चली आ रही हिंसा को देखते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने का ऐलान कर दिया गया था।
वक्फ पर हंगामे के आसार
बजट सत्र के पहले चरण के दौरान वक्फ पर बनी JPCकमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को वक्फ संशोधन विधेयक सौंप दी थी। माना जा रहा है कि सोमवार को ही केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजूजी लोकसभा में पेश कर सकते हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर विपक्ष का विरोध दिख सकता है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया है कि विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के नेता वक्फ विधेयक का संयुक्त रूप से विरोध करने के लिए “व्यापक विचार-विमर्श” करेंगे। रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं का मुद्दा भी उठाती रहेगी, उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव “अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रह गए हैं” और “योजनाबद्ध और सुनियोजित” हैं।
TMC का विरोध
चुनाव निकाय ने साफ कर दिया कि कुछ मतदाताओं के ईपीआईसी नंबर “समान हो सकते हैं, लेकिन विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र और जनसांख्यिकीय जानकारी जैसे अन्य विवरण अलग-अलग हैं। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. उन्होंने बजट सत्र के दूसरे भाग के दौरान संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाने के लिएडीएमके, शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस, सहित अन्य विपक्षी दलों को भी एकजुट किया है।
Leave a comment