Hindenburg Report: “सभी आरोप आधारहीन हैं”, हिंडनबर्ग के खुलासे पर SEBI प्रमुख का आया जवाब

Hindenburg Report: “सभी आरोप आधारहीन हैं”, हिंडनबर्ग के खुलासे पर SEBI  प्रमुख का आया जवाब

Hindenburg Alligation On SEBI Chief: हिंडनबर्ग का भूत एक बार फिर निवेशकों को डर सता रहा है। दरअसल, हिंडनबर्ग ने एक शनिवार को अंबानी के सहारे SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग की ओर से जारी किए गए दस्तावेजों में दावा किया गया है कि जिन ऑफशोर संस्थाओं का इस्तेमाल अडानी मनी साइफनिंग स्कैंडल में हुआ, उसमें सेबी अध्यक्ष की हिस्सेदारी थी। हिंडनबर्ग की ओर से किए गए इस खुलासे के बाद जहां राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है तो वहीं इस मामले पर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी का बयान सामने आया है। उन्होंने हिंडनबर्ग के द्वारा किए गए दावों को असत्य बताया है। गौरतलब है कि पिछले साल गौतम अडानी को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद अडानी सहित भारत के शेयर मार्केट में भूचाल आ गया था। जिससे उबरने में गौतम अडानी को काफी समय लगा था।

हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में क्या कहा?

शनिवार को शॉर्ट सेलर फार्म हिंडनबर्ग की ओर से पेश किए रिपोर्ट में दावा किया गया कि माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने 5 जून, 2015 को सिंगापुर में आईपीआ प्लस फंड 1 के साथ अपना अकाउंट खोला। इस अकाउंट में दंपति के द्वारा कुल 10 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है।  हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि ऑफशोर मॉरीशस फंड की स्थापना इंडिया इंफोलाइन के माध्यम से अडानी ग्रुप के एक निदेशक ने की थी और यह टैक्स हेवन मॉरीशस में रजिस्टर्ड है.

सेबी चेयरपर्सन ने क्या कहा?

हिंडनबर्ग के द्वारा लगाए इन तमाम अरोपों को खारिज करते हुए सेबी माधबी पुरी ने कहा कि 10 अगस्त को आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो सभी आधारहीन हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा जीवन खुली किताब की तरह है और हमें जो भी खुलासे करने की जरुरत थी, वो सारी जानकारियां बीते सालों में सेबी को दी गई है। इसके साथ ही पुरी ने आगे कहा कि हमें किसी भी फाइनेंशियल डॉक्युमेंट का खुलासा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, जिसमें वो दस्तावेज भी शामिल हैं, जो उस अवधि से संबंधित हैं जब हम पूरी तरह से आम नागरिक थे। इन्हें कोई भी अधिकारी मांग सकता है।

Leave a comment