
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कल यानी 1 अक्टूबर से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। बैंक की तरफ से किए जाने वाले इन बदलावों का असर बैंक के करीब 32 करोड़ खाताधारक पर पड़ेगा।
आपको बता दें एसबीआई की तरफ से 1 अक्टूबर से सर्विस चार्ज में बदलाव किया जा रहा है। इन बदलावों के तहत बैंक की तरफ से मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर पेनाल्टी में 80 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी। इसके अलावा भी बैंक की तरफ से कुछ और बदलाव भी किए जा रहे हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन भी सस्ता हो जाएगा
अभी आपका खाता यदि मेट्रो सिटी और शहरी इलाके की ब्रांच में है तो आपको खाते में एवरेज मंथली बैलेंस क्रमश: 5,000 रुपये और 3,000 रुपये रखना होता है। लेकिन 1 अक्टूबर से मेट्रो सिटी की ब्रांच और शहरी इलाके की ब्रांच दोनों में ही एएमबी घटकर तीन हजार रुपये रह जाएगा।
यदि शहरी क्षेत्र में रहने वाला कोई खाताधारक 3000 रुपये का बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाता और उसका बैलेंस 75 प्रतिशत से ज्यादा कम है तो उसे 15 पेनाल्टी और जीएसटी देनी होगी। अभी यह 80 रुपये और जीएसटी है। इसी तरह 50 से 75 प्रतिशत कम बैलेंस रखने वाले को 12 रुपये और जीएसटी चुकाना होगा, जो कि अभी 60 रुपये और जीएसटी होगा। 50 प्रतिशत कम बैलेंस होने पर 10 रुपये और जीएसटी देना होगा।
Leave a comment