
नई दिल्ली: सऊदी देश अपने अजीबो-गरीब और खौफनाक सजाओं से मशहूर है। बता दें कि सऊदी में अगर कोई व्यक्ति अपराधी की श्रेणी में आ जाता है तो उसे किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाता है। ऐसे में इंसानों की रूह कांपने वाली घटना सामने आई है। जिससे जानकर कर कोई हैरान है।
10 दिन में 12 के सिर कलम
दरअसल, सऊदी अरब देश में 10 दिनों के अंदर ही 12 लोगों को सजा-ए-मौत का ऐलान करके उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया है। इनमें कई लोग तो ऐसे थे, जिनकी गर्दन को तलवार से काटा गया। जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब में जिन 12 लोगों का सिर काट दिया गया, वह अधिकतर प्रवासी लोग हैं। जिनमें तीन पाकिस्तानी, चार सीरियाई और दो जॉर्डन के रहने वाले हैं हालांकि, इन सभी लोगों में तीन सऊदी नागरिक भी शामिल हैं। बता दें कि सभी पर ड्रग्स संबंधित कानून के उल्लंघन का आरोप था, जिसके चलते इन्हें सजा-ए-मौत दी गई थी।
81 लोगों को सजा-ए-मौत
गौरतलब है कि मार्च महीने में सऊदी अरब सरकार की ओर से 81 लोगों को खौफनाक सजा-ए-मौत का आदेश दिया गया था। इन 81 लोगों में कई उग्रवादी संगठनों से जुड़े लोग भी थे। सऊदी अरब के मॉडर्न इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में लोगों को सजा-ए-मौत की सजा दी गई थी। बता दें कि साल 2018 में सऊदी अरब सरकार ने इस तरह की सजा को घटाने का भी फैसला किया था लेकिन ऐसा ज्यादा समय तक नहीं हुआ और करीब दो साल बाद ही सऊदी अरब में इस तरह की खौफनाक सजाएं लोगों को दी जाने लगी हैं।
Leave a comment