Satyendar Jain Resumes Work From Today : आज एक महीने बाद कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटेंगे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

Satyendar Jain Resumes Work From Today : आज एक महीने बाद कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटेंगे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली : पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही है. वहॆ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज एक महीने बाद अपने काम पर लौट रहे हैं. वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद उनकी दो प्लाज्मा थैरेपी की गई थी. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आज से अपना कामकाम फिर से संभालेंगे.

आपको बता दें कि, आज सेस्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अपना काम संभालेंगे. वहीं उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को स्वास्थ्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी. सीएम केजरीवाल ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं. केजरीवाल ने लिखा है, 'हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अब ठीक हो चुके हैं. वह आज से काम पर लौटेंगे.

सीएम केजरीवाल ने लिखा कि, वह हमेशा अस्पतालों का दौरा करते हुए और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक के लिए फील्ड पर रहे है. इसकी वजह से वह कोरोना संक्रमित हो गए. एक महीने बाद वह दोबारा काम पर लौट रहे हैं. सत्येंद्र आपका स्वागत और शुभकामनाएं हैं. बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते लगभग एक माह पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.

वहां सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में निमोनिया का असर बढ़ने के चलते सांस में तकलीफ हुई तो सरकार व परिवार की सलाह पर मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया.साथ हीमैक्स में उनकी दो प्लाज्मा थैरेपी की गई, जिसके बाद धीरे-धीरे वह कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए. अब वह पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हैं और आज यानी 20 जुलाई से काम पर लौट रहे हैं

Leave a comment