
Ek Bharat Shreshtha Bharat: सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्हें देश का लौह पुरुष माना जाता है। उनके 150वीं जयंती के मौके पर आज, 31 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी मोदी गुजरात के दौरे पर पहुंचे। यहां पर वह केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी जाएंगे। सुबह पीएम मोदी यहां पूजा-अर्चना और नमन किया। यह कार्यक्रम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को समर्पित है।
एकता और अखंडता के प्रतीक- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। वे एकता और अखंडता के प्रतीक थे और भारत की एकता के सूत्रधार कहे जा सकते हैं। सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव रखी और छोटे-छोटे स्वतंत्र प्रांतों को जोड़कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया। उनका ये योगदान आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। साथ ही पीएम ने देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई।
देशवासियों से की अपील
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पटेल जी भारत के एकीकरण के मुख्य प्रेरक थे, जिन्होंने देश के शुरुआती दौर में उसकी तकदीर को आकार दिया। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की राष्ट्रीय अखंडता, अच्छे शासन और जनता की सेवा के प्रति उनकी अटूट लगन को पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया। साथ ही, उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हम सब मिलकर उनकी एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत की सोच को आगे बढ़ाएं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर आज राज्यों और सेनाओं की झांकियां भारत की विविधता को दर्शाया। स्कूल बैंड और संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाना है।
Leave a comment