Sapna Choudhary : अपने ठुमकों से सपना ने स्टेज पर गिराई बिजली, देसी क्वीन का डांस देख कायल हुए लोग

Sapna Choudhary : अपने ठुमकों से सपना ने स्टेज पर गिराई बिजली, देसी क्वीन का डांस देख कायल हुए लोग

Sapna Choudhary Dance Video Viral: सपना चौधरी अपने लटके-झटकों को लेकर सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में मशहूर है। जब-जब सपना स्टेज पर जोरदार ठुमके लगाती है, देखने वाले देखते ही रह जाते है। सपना के हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे लोगों के द्वारा भी बेहद पसंद किया जा रहा है। सपना चौधरी स्टेज पर क्रीम कलर का सूट पहने जोरदार ठुमके लगा रही है,देसी क्वीन का यह अंदाज देख लोग आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते है।

Sapna के ठुमकों ने स्टेज पर लगाया आग

बता दें कि सपना चौधरी के स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना को पाणी छलके हरियाणवी गाने पर सिर पर दुपट्टा डालकर थिरकती हुई नजर आ रही है। देसी क्वीन ने ग्लोसी मेकअप के साथ बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहनकर अपना जलवा दिखाया है। सपना (sapna Choudhary Instagram) के हुस्न का जलवा और ठुमकों का बवाल देख स्टेज परफॉर्मेंस देखने आई जनता दीवानी हो जाती है और तालियां पीटने लगती है।

स्टेज शो से लेकर इंटरनेट पर बनाई पहचान!

वहीं सपना चौधरी ने अपने डांस से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए है। सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है,सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में सपना के ठुमकों की धमक देखने को मिलती है। सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर भी खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। सपना के फैंस उनके नए डांस और सॉन्ग वीडियो का बेताबी से इंतजार करते है।

Leave a comment