देसी थे देसी रहेंगे...अपने देसी अंदाज में फिर लौटी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

देसी थे देसी रहेंगे...अपने देसी अंदाज में फिर लौटी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

नई दिल्ली:हरियाण से लेकर बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाने वाली सपना चौधरी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में सपना का एक गाना रिलीज हुआ है। जिसका नाम है ‘लव यू गोरी रे’। इस बात में कोई शक नहीं की सपना का हर गाना हिट होता है। सपना के फैंस गाना को ढेर सारा प्यार देते है वहीं सपना भी अपनी फैंस को शुक्रिया देना नहीं भूलती है।

दरअसल सपना ने हाल ही एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह गाड़ी में बैठी अपने नए गाने पर डांसर करती नजर आ रही है। साथ ही सपना की कार के सामने एक औरतों से भरा टम्पू दिखा रहे है जिसमें औरतें भी डांसर कर रही है। ये नजारा देखा ऐसा लग रहा है कि उन औरतों को कार में बैठी सपना दिखा दे रही हो और उसे देख वह डांसर कर रही है। वहीं उनका डांसर देख सपना भी अपने आपको रोक नहीं पाई और कार में बैठी ही डांसर करने लगी। वहीं इस नजारे को कार के पीछे बैठे सपने की दोस्त ने कैप्चर कर लिया और सपना ने ये वीडियो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कुछ लाइन भी दिखी है। सपना ने लिखा कि 'खुश थे, खुश हैं, खुश रहेंगे. गुमान से कहते हैं. देसी थे, देसी हैं, देसी रहेंगे शान से कहते है!' गाने को भरपूर प्यार देने के लिए शुक्रिया। वहीं इससे पता चल रहा है कि सपना चौधरी के हरियाणा से बॉलीवुड क्यों नहीं चली गई लेकिन वह अपनी देसी अंदाज नहीं छोड़ेगी। क्योंक इस देसी अंदाज से ही सपना को अपनी पहचान अपनी करियर की शुरूआत की थी।

Leave a comment