
नई दिल्ली: हरियाणा की जानी-मानी हस्ती सपना चौधरी किसी की पहचान की मौहताज नहीं है। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत स्टेज परफॉर्मेंस से की थी,लेकिन आज सपना ने अपने हरियाणवी डांसर से दुनिया में अच्छी पहचान बना ली है। सपना ने हरियाणवी डांसर के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अच्छी पहचान बना रखी है। बता दें कि सपना चौधरी की शादी वीर साहू नाम के शख्स के साथ हो रखी है जो कई हरियाणवी गाने में काम कर चुके है। इतना ही नहीं सपना एक बच्चे की मां भी है। हालांकि सपना अपने बेटा को मीडिया के सामने कभी नहीं लेकर आती है।
सपना के फैंस की बात करें तो इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के 50 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके साथ साथ सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन सपना चौधरी अपने फैंस के लेकर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है और सपना को उनके फैंस कितना प्यार करते है इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते है कि शेयर कि हुई फोटो या वीडियो को कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिल जाते है। सपना की परिवार की बात करें तो मात्र आठ साल की उम्र में सपना के पिता दुनिया छोड़कर चले है। जिसके बाद सपना की मां ने उसे पाला-पोशा। जन्म लेने के बाद सपना का नाम 'सुष्मिता' रखा गया, लेकिन बाद में उनकी मां ने सपना चौधरी रखा। वहीं सपना के स्टेज परफॉर्मेंस के 25-50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
इनकी नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये है। इतनी ही नहीं सपना चौधरी को गाड़ियों का बहुत शौक हैय़ इनके पास आओडी क्यू7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज गाड़ी है। इसके अलावा दिल्ली में भी इनका बंगला है, जिसमें सभी सुख-सुविधाएं हैं. सपना चौधरी ने बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स', 'नानू की जानू' और 'जर्नी ऑफ भांगओवर' में काम किया है।
Leave a comment