Sanjay Leela Bhansali Loss On Film Gangubai Kathiawadi : फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसाली को हुआ 15 करोड़ का नुकसान

Sanjay Leela Bhansali Loss On Film Gangubai Kathiawadi :  फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसाली को हुआ 15 करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली :  बॉलीवुड  के मशहूर डायरेक्टर ‘संजय लीला भंसाली’  अपने काम के लिए परफैक्शनिस्ट माने जाते है.  वहीं वह अपनी हर फिल्म को  करने से पहले  उस फिल्म की कहानी और उस फिल्म को  अपने नजरिए से देख चुके होते है.  वहीं उनके अब के रिकॉर्ड में उनकी हर फिल्म सौ करोड़ के क्लब से उपर की कमाई करती है. वहीं  अब एक बार फिर संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’को लेकर एक बार चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

आपको बता दें कि, मवरिक फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म के लिए एक विशाल सैट बनाया है जो कि उनकी अधिकांश फिल्मों मे देखने को  मिलता है. वहीं इस लॉकडाउन ने फिल्म के  निर्माताओं को मुश्किल में डाल दिया है. लॉकडाउन के चलते सैट को एक जगह फिट करने के लिए निर्माता भारी बिल चुका रहे हैं. वहीं संजय लीला भंसाली को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.  खबरे यह भी है कि,  सेलेब सैट को डीकन्स्ट्रक्ट करने की सलाह भी दे रहे है कि  निर्माता इसका पहले ही मोटा किराया भर चुके है और इस बात का भी अंदाजा नही है, कि फिल्म की शूटिंग कब शूरू होती है.

वहीं अब तक कम से कम 15 करोड़ का नुक्सान हो चुका है. और आने वाले दिनों में मॉनसून ही सैट  को खराब कर देगा. तो ऐसे में इसका और किराया देना संभव नही है. बल्कि  नए सेट का निर्माण करना एक बेहतर विकल्प है. यह सेट बहुत बड़ा है, और 60 के दशक से कामठीपुरा को दर्शाता है,इसलिए इसे फिर से बनाने के लिए 12-13 करोड़ रुपये लगेंगे.

Leave a comment