
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. पहले लॉकडाउन 3 मई तक था उसके बाद कोशिश यह थी की 4 मई से पहले जैसा सब साधारण हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 2 हफ्ते तक और बढ़ा दी. लॉकडाउन बढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कोई इसको सबके लिए अच्छा बता रहा है तो कोई सरकार की आलोचना कर रहा है. अब इस पर बॉलीवुड के खलनायक अभिनेता संजय दत्त ने लॉकडाउन बढ़ाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संजय दत्त कहा ‘कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए लॉकडाउन बेहद जरूरी है. पहले हम खुद आते हैं, इसके बाद दूसरे स्थान पर मनोरंजन और दूसरे प्रोजेक्ट्स आते हैं. देशवासियों को इस वायरस से बचना है तो लॉकडाउन की अहमियत को हमें समझना जरुरी है.संजय दत्त ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर भी बताया उन्होने कहा की ‘मुझे पता है लॉकडाउन के चलते शूटिंग रुकी हुई है, और भी कई तरह के काम बंद हैं लेकिन मैं लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ शानदार लेकर आने वाला हूं.
दर्शकों को मेरा किरदार बहुत पसंद भी आएगा. हाल ही में संजय दत्त ने अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त की 39वीं डेथ एनिवर्सिरी पर एक पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है. संजय दत्त अपनी मां नरगिस दत्त के बेहद करीब थे. उनकी मां की मौत कैंसर के चलते हो गई थी.
Leave a comment