
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘खलनायक’ एक बार फिर चर्चा में है.कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर फिल्ममेकर सुभाष घई ने हाल में ही बयान दिया. उन्होंने खलनायक के सीक्वल पर काम करने की बात पर भी हामी भरी सुभाष घई ने खलनायक को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए.
फिल्ममेकर सुभाष घई ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से दो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.उन्होने बताया की खलनायक में पिछली फिल्म की कहानी को ही इस बार फिर से आगे बढ़ाया जाएगा.वहीं सुभाष घई फिल्म कालीचरण फिल्म का भी रिमेक बनाने का विचार कर रहे हैं . बात करें कालीचरण की तो सुभाष घई के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय लीड रोल में नजर आए.
सुभाष घई ने बताया की खुद संजय दत्त ने खलनायक फिल्म के सीक्वल पर काम करने को कहा वो इस फिल्म को वहीं से आगे बढाएंगे जहां पर ये फिल्म खत्म होती है. संजय दत्त भी इस फिल्म के सीक्वल पर काम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
क्या आप जानते हैं पहले सुभाष घई फिल्म खलनायक में जैकी श्रॉफ के साथ संजय दत्त नही बल्कि नाना पाटेकर को कास्ट करने वाले थे.
फिल्म खलनायक ने संजय दत्त के करियर को भी बूस्ट किया था. शंजय दत्त उस दौरान जेल के चक्कर काट रहे थे. अब यह देखना भी दिलचस्प होगा की सुभाष घई खलनायक के सीक्वल में दोबारा संजय को कास्ट करते हैं या फिर वह कोई जवान विलेन को कास्ट करेंगे. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Leave a comment