
नई दिल्ली: क्रिकेटर शोयेब मलिक और सानिया मिर्जा इन दिनों काफी समय से तलाक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। वहीं अब खबरें आ रही है कि ये कपल एक सेलिब्रिटी टॉक शो द मिर्जा मलिक शो में नजर आने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि शो का प्रोमों लॉन्च हो चुका है। प्रोमो में कपल बिल्कुल हसते खेलते दिखाई दे रहे है।कपल के बीच की बॉन्डिंग देख दोनों के बीच किसी भी तरह की अनबन का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
रिलीज हुआ शो का प्रोमो
वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक म्यूजिकल सेलेब्रिटी टॉक शो होस्ट करते नजर आएंगे। इस शो में कपल पाकिस्तान के सेलिब्रिटीड से बातचीत करते दिखेंगे। तलाक की अफवाहों के बीच, शोएब मलिक ने द मिर्जा मलिक शो का प्रोमो रिलीज करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि स्पॉटिफाई प्रेजेंट्स द मिर्जा मलिक शो ज्लद ही आ रहा है। उर्दूफ्लिक्स पर बने रहे।
साथ में सेलेब्स से बातचीत करते नजर आए कपल
सानिया-शोएब का ये शो पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। लगभग 30 सेकंड के टीज़र में शोएब और सानिया अभिनेता हुमायूँ सईद, फहद मुस्तफा, अदनान सिद्दीकी और होस्ट वसीम बदामी जैसे मेहमानों का उनके संगीत सेलिब्रिटी टॉक शो में स्वागत करते हुए दिखाई देते है।
Leave a comment