Sambhal: संभल में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों के हाथ-पाव फूले

Sambhal: संभल में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों के हाथ-पाव फूले

Bulldozar Action In Sambhal: जिलाधिकारी के आदेश पर फिर से कई दिनों से बंद अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से शुरू हो गया है। मंगलवार को नगर के संभल गेट पर लंबे इंतजार के बाद नगर पालिका का बुलडोजर चला। जहां पर नाले के ऊपर बने कॉलेज के गेट के साथ दुकानें व अवैध रूप से बने स्लैब , बोर्ड आदि पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि, बुलडोजर को गरजता देखकर खुद ही दुकानदार व लोग स्लैब आदि को तोड़ने लगे। साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों ने दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

शहर के डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा के अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा ने नगर पालिका व पु़लिस और पीएससी के जवानों के साथ दुकानदारों और फुटपाथ किनारे अवैध अतिक्रमण व अवैध रूप से नगर पालिका की जमीन व नालों के ऊपर बनी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया।

दुकानदार खुद हटाने लगे अतिक्रमण             

चंदौसी में कई दिनों से शांत बुलडोजर अचानक मंगलवार को शहर के संभल गेट में चल गया। नाले के ऊपर बनी दुकानों पर बुलडोजर चलने के कारण संभल गेट के साथ पूरे शहर में खलबली मच गई है। बुलडोजर की गरज व कर्मचारियों की सख्ती के चलते संभल गेट में लोग खुद ही दुकानों व मकान के आगे नाले व नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाने लगे थे।     

फव्वारा चौक के कुछ दुकानदारों का मिली राहत

वहीं, चंदौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत शहर के फव्वारा चौक पर नाले के ऊपर बनी नगर पालिका की दुकानों पर भी प्रशासन का बुलडोजर गरजा । जिसमें कई- कई फुट दुकानें अतिक्रमण में चली गई, सोमवार को नगर में पहुंचे जिलाधिकारी से दुकानदारों ने अपना दुख सुनाया। जिस पर जिलाधिकारी ने दुकानों के पीछे नगर पालिका की खाली जमीन पर तीन फुट दुकान बढ़ाने की आज्ञा दे दी। वहीं, अनुमति मिलने के बाद दुकानदारों के चेहरे खिल गए और मंगलवार को दुकानदार दुकानें बढ़ाने में लग गए।                                             

Leave a comment