
नई दिल्ली : कोरोना वायरस पूरी दुनिया में आतंक की तरह फैलता जा रहा है. वहीं भारत में भी इस जानलेवा महामारी को पैर पसारते देख पूरे भारत पर लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सूनी-सी पड़ गई है. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों पनवेल के अपने फार्महाउस में लॉकडाउन हैं. वहीं उनके पिता सलीम खान बांद्रा स्थित घर में रह रहे हैं. इसी बीच खबर है कि, सलमान के पिता सलीम खान लॉकडाउन का नियम तोड़ बाहर टहलते नजर आए.
आपकों बता दें कि, सलमान खान के पिता सलीम खान की कमर में तकलीफ है इसलिए उन्हें डॉक्टर ने ऐसा करने के लिए कहा है. सलीम खान ने बताया कि वह पिछले 40 साल से अपनी वॉक का रूटीन बनाए हुए हैं. वहीं अगर वह अपना वॉक का रूटीन छोड़ते है तो यह उनके शरीर को काफी प्रभावित करेगा. साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि, उनके पास सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया एक पास है जो 30 अप्रैल तक वैलिड है. सलीम खान ने कहा कि वह नियमों का पालन करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
सलीम खान ने कहा कि, उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते सरकार ने टहलने की इजाजत दी है, साथ ही वह सरकार के नियमों और कानूनों में भरोसा रखने वाले नागरिकों में से एक है. वहीं उन पर सवाल उठने का एक कारण यह भी है कि वह एक सेलिब्रिटी हैं. सलीम खान ने कहा कि वह परिसर में टहलने वाले अकेले इंसान नहीं हैं. काफी लोग है जो कि अपने पेट्स के साथ टहलने निकलते हैं, लेकिन कोई उनके बारे में शिकायत नहीं करता है. सलीम खान ने बताया कि वह हर सेफ्टी मेजर का ध्यान रख रहे हैं और चाहते हैं कि लोग भी ऐसा करें.
Leave a comment