'चुलबुल पांडे' के किरदार में फिर से लूटेंगे Salman Khan महफिल, साउथ के ये डायरेक्टर संभालेेंगे कमान

'चुलबुल पांडे' के किरदार में फिर से लूटेंगे Salman Khan महफिल, साउथ के ये डायरेक्टर संभालेेंगे कमान

Dabbangg 4 : सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्में की हैं, लेकिन दबंग फिल्म फ्रेंचाइजी उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फ्रेंचाइजी के अब तक तीन पार्ट रिलीज़ किए गए हैं, जिन्होंने दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन किया है।

चुलबुल पांडे के रूप में नजर आएंगे सलमान खान

बड़े समय से भाईजान की फिल्म दबंग 4 के लिए अफवाहें फैल रही हैं। इस दौरान, सलमान खान की इस फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि किस निर्देशक को दबंग 4 का निर्देशन करने का अवसर मिल सकता है। सलमान खान की दबंग के पहले दो पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर वाहवाही लुटा थी। लेकिन साल 2019 में रिलीज हुई दबंग 3 ने अपनी उम्मीदों को पूरा नहीं किया। इसके बावजूद, फैंस में दबंग फ्रेंचाइजी के प्रति उत्साह बना रहा है और फैंस सलमान खान को जल्दी से जल्दी चुलबुल पांडे के रूप में देखना चाहते हैं।

साउथ के ये डायरेक्टर संभालेंगे कमान

रिपोर्ट के अनुसार दबंग 4 के निर्देशक के रूप में साउथ सिनेमा के निर्देशक एटली का नाम उभरा है। एटली वही हैं, जिन्होंने पिछले साल शाहरुख़ खान के साथ 'जवान' जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन किया था। हालांकि, इस मामले में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है कि एटली ही दबंग 4 के निर्देशक होंगे।

एंटरटेनमेंट और एक्शन का मिलेगा तड़का

लेकिन अगर यह सच होता है, तो निश्चित रूप से सलमान खान और एटली की जोड़ी से फैंस को एंटरटेनमेंट और एक्शन का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। वैसे तो सलमान खान को बॉलीवुड का प्रेम माना जाता है, लेकिन दबंग के चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान की अनोखी पहचान है। इस किरदार में सलमान खान को काफी पसंद किया जाता है और उनके स्टाइल और डायलॉग भी काफी पॉपुलर हैं।

 

Leave a comment