
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस आतंक की तरह फैल रहा है. जिसका गहरा असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है.भारत पर 3 मई तक ता लॉकडाउन भी लगाया गया है. इसी बीच एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. वो सलमान खान से अब यूट्यूब से जुड़ सकते हैं. दरअसल, खबरें हैं कि सलमान खान जल्द ही यूट्ययूब पर अपना चैनल शुरू करने वाले हैं. चैनल का नाम होगा बीइंग सलमान खान.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान बहुत जल्द अपना खुद का यूट्यूब चैनल ’बीइंग सलमान खान’ की घोषणा करने वाले हैं. यह खबर ‘भाई’के फैन्स के लिए एक खुश खबरी है क्योंकि वे अपने सुपरस्टार सलमान खान के साथ जुड़ने और उनके जीवन को अधिक करीब से जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. ये चैनल एक ऐसा मंच होगा जहां वो अपने प्रशंसकों के लिए अपने निजी जीवन के हर पल को साझा करेंगे.
साथ ही यह भी बता दें कि, एक्टर द्वारा शेयर किए जाने वाला हर बड़े से छोटा कंटेंट, उनके तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण चर्चा में आ जाता है. और यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनके फैन क्लब की सबसे बड़ी अच्छी बात फैनेस की लॉयल्टी है. वहीं सलमान खान इन दिनों पनवेल के अपने फार्महाउस पर हैं. यहां वो कुछ समय के लिए आए थे. पूरे भारत पर ही लॉकडाउन होने के कारण वो यहां फंस गए हैं. वर्क फ्रंट पर सलमान खान पिछली बार दबंग 3 में नजर आए थे.
Leave a comment