
नई दिल्ली : कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में भी इसका कहर बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से पूरे भारतदेश पर ही लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने कोरोना की लड़ाई में आगे आकर मदद के हाथ आगे बढ़ाए है. इसी बीच खबरें है कि, सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है.वहीं कुछ दिनों पहले सलमान ने सभी मजदूरों के अकाउंट में 3 हजार का फंड ट्रांसफर किया था.
आपकों बता दें कि, FWICE के प्रेसिडेंट ने बताया कि सलमान को पहले 23 हजार मजदूरों की लिस्ट भेजी गई थी. जिसने अकाउंट में एक्टर ने 3 हजार ट्रांसफर किया. सलमान इंस्टॉलमेंट में पैसे डालेंगे ताकि इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सके. इस दान के लिए हम सलमान खान से बहुत शुक्रगुजार हैं. वहीं, सलमान खान के मैनेजर ने कहा,कि हमें फेडरेशन की ओर से और 7 हजार मजदूरों की लिस्ट आई है, जिनके अकाउंट में जल्द ही पैसे ट्रांसफर कर दिये जाएंगे. बता दें, सलमान खान के अलावा भी कई कलाकार इस दिशा में योगदान दे रहे है.
साथ ही बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान ने इस लॉकडाउन में कोरोना से निपटने के लिए सलमान खान ने भी अपना योगदान दिया है और फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है. पिछले दिनों कुछ मजदूरों ने कंफर्म भी किया कि सलमान खान ने उनके अकाउंट में पैसे डाले हैं. कुछ समय पहले सलमान खान ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैल ही है, इन चंद जोकरों की वजह से पूरा हिंदुस्तान घर पर है.
Leave a comment