Salman Khan to Return As 'Devil' In Kick 2- पर्दे पर फिर लौटेगा डेविल लॉकडाउन के बीच आई किक 2 को लेकर बड़ी खबर

Salman Khan to Return As 'Devil' In Kick 2- पर्दे पर फिर लौटेगा डेविल लॉकडाउन के बीच आई किक 2 को लेकर बड़ी खबर

नई दिल्ली :  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्मों के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर है.अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी की साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म किक 2बंद डब्बा बंद हो गई है. लेकिन अब ताजा जानकारी की मानें तो सलमान खान की फिल्म किक 2बंद नहीं हुई है. बल्कि इस पर जोरों-शोरों से काम चल रहा है. इस बारे में खुद फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला ने खुलासा किया है. हाल ही में वर्दा नाडियाडवाला ने इस बारे में ट्वीट कर के जानकारी भी दी है.

आपको बता दें कि, साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला ने कहा, साजिद को लगता है कि जब तक कोई कहानी दिल को न छुए तब तक वह उस पर काम करते रहते हैं, ये मुश्किल हैं कि वो उसे बीच में छोड़ दें क्योंकि वो किक 2को दूसरे स्तर पर ले जाना चाहते हैं.

सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म किक 2के बारे में बीते काफी समय से लगातार खबरें सामने आती भी रहती है. बीते दिनों खबरें सामने आई थी कि इस फिल्म को लेकर कोई तैयारी नहीं चल रही है और ये फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में है. लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लग रहा है कि निर्माता-निर्देशक को अपनी फिल्म की कहानी मिल गई है और वो इसे बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी में है.

अब यह देखना होगा यह फिल्म कब फ्लोर पर जाती है और कब इसकी शुटिंग शुरु होगी ये आने वाला वक्त बताएगा लेकिन किक 2को लेकर आई इस खबर को सुनकर भाईजान सलमान खान के फैंस जरुर खुश हो जाएंगे.

Leave a comment