Salman khan song on corona teaser out : कोरोना पर सलमान खान ने बनाया सॉन्ग, टीजर हुआ आउट

Salman khan song  on corona teaser out :  कोरोना पर सलमान खान ने बनाया सॉन्ग, टीजर हुआ आउट

नई दिल्ली :  कोरोना का कहर दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते भारत में भी लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के इस माहौल में बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान काफी नेक काम कर रहे है. हर मोर्चे पर सरकार और लोगों की मदद करने के साथ-साथ वह वीडियो के जरिए अपने फैंस को भी लगातार प्रेरित कर रहे हैं. अब सलमान खान यूट्यूब पर भी आने जा रहे हैं. इसी बीच सलमान ने कोरोना पर एक स्पेशल सॉन्ग का टीजर इंस्टा पर शेयर किया है.

आपकों बता दें कि, बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान कोरोना पर एक स्पेशल सॉन्ग के साथ एंट्री लेंगे. इस वीडियो में खुद सलमान ही होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार यानि आज से यह गाना फैंस यूट्यूब पर सुन पाएंगे. वहीं इसका टीजर वीडियो सलमान खान लेकर आ गए हैं. उन्होनें यह टीजर इंस्टा पर शेयर किया है. साथ ही सलमान के मैनेजर ने बताया कि, इस गाने की रिकॉर्डिंग हो गई है. वीडियो सॉन्ग 22 अप्रैल को यूट्यूब पर होगा. वहीं ऑडियो के लिए आपको 27 अप्रैल का इंतजार करना पड़ेगा. 27 अप्रैल को इसका ऑडियो वर्जन भी जारी कर दिया जाएगा.

वहीं सलमान खान पहले भी कई फिल्मों में गाने गा चुके है जो कि हिट गए है. फिर चाहें 'मैं तेरा हीरो हो' या 'हैंगओवर' और 'तू ही तू हर जगह'हो. सलमान की आवाज काफी जबरदस्त है जो कि फैन्स खूब पसंद भी करते है. यही वजह है कि अभी से कोरोना को लेकर सलमान के गाने का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि सलमान खान इस माहौल को मायूस नहीं बनाना चाहते हैं, इसलिए सलमान खान की कोशिश यही है कि कुछ कॉमेडी विडियो के जरिए फैंस का मनोरंजन किया जाए.

Leave a comment