Salman Khan Radhe Your Most Wanted Bhai: राधे में एक नहीं बल्कि इन तीन खतरनाक विलेन से अकेले लड़ेगे सलमान खान, पूढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली. सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. देशभर में कोरोना वायरस के चलते फिल्म राधे की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है. इस बीच फिल्म राधे को लेकर सलमान खान के फैन्स के लिए धमाकेदार खबर सामने आई है. दरअसल, प्रभूदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे में सलमान खान एक नहीं बल्कि तीन-तीन खतरनाक विलेन्स से लड़ते नजर आएंगे.
दंबग 3 और बिग बॉस 13 के बाद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी आने वाली अपकमिंग फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म राधे में सलमान खान तीन खतरनाक विलेन्स रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी और सिक्किम एक्टर संग हई के साथ भिड़ते हुए नजर आएंगे.
इतना ही नहीं फिल्म राधे के एक्शन सीन्स को तीन एक्टर डायरेक्ट मिलकर काम कर रहे हैं. खबर के अनुसार फिल्म का एंट्री सीन कन्नड की फेमस फिल्म KGF Chapter One के एक्शन डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है. वही फिल्म के Chasing Sequence USA की एक्शन टीम ने डायरेक्ट किए हैं. फिल्म के बाकी एक्शन कोरियन टीम ने डायरेक्ट किए हैं.
सलमान खान फिल्म राधे के बाद अपनी आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में बिजी हो जाएंगे. खबर आ रही हैं कि फिल्म में उस फिल्म में 3 भाईयों में बड़े भाई की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में छोटे भाई के लिए बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज को अप्रोच किया जा रहा हैं. फिल्म कभी ईद कभी दिवाली ईद 2021 पर रिलीज होगा.
Leave a comment