BIGG BOSS SEASON 16TH: सलमान खान ने बढ़ाई अपनी फीस, अब इस फीस में करेंगी शो की होस्टिंग

BIGG BOSS SEASON 16TH: सलमान खान ने बढ़ाई अपनी फीस, अब इस फीस में करेंगी शो की होस्टिंग

नई दिल्ली: रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 16वें सीजन का प्रीमियर अक्टूबर 2022 में होने कीखबरें सामने आ रही है। 'बिग बॉस' के 16वें सीजन के लिए प्रतिभागियों का चयन खत्म हो गया है। ये तो सभी को पता है कि इस शो की सालों से होस्टिंग बॉलीवुड स्टार सलमान खान कर रही है। खबरें आ रही है कि सलमान खान ने बिग बॉस के 15वें सीजन के लिए 350 करोड़ रुपये की फीस ली है। वहीं कहा जा रहा है कि 16वें सीजन के लिए सलमान खान ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है।  

दरअसल 'बिग बॉस' के 16वें सीजन की लाने की पूरी तैयारियों हो चुकी है। प्रीमियर अक्टूबर 2022 में होने कीखबरें सामने आ रही है। वहीं कंटेस्टेंट्स के नामों की बात करें तो शो में मुनव्वर फारूकी का आना तय बताया जा रहा है। इसके अलावा ईरानी, मोहित मलिक, नकुल मेहता और राज अनादकट को भी अप्रोच किया गया है। इन सभी कलाकारों के अलावा टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी को भी ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वहीं पूनम पांडे, जन्नत जुबैर, कनिका मान, सायशा शिंदे, प्राची देसाई, दीपिका सिंह के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सलमान खान 16वें सीजन के लिए 1000 करोड़फीस चार्ज कर रहे हैं। 

बता दें कि, कलर्स का यह शो कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसलिए शो के मेकर्स ने इस साल के थीम को बेहद दमदार बनाया है। इसके अलावा लोगों में इस शो के प्रोमो को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक एक्टर सलमान खान इस शो के प्रोमो को अगले महीने यानी की सितंबर में शूट कर सकते है। वहीं खबरों के अनुसार बिग बॉस के इस सिजन के रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है, सितंबर के दूसरे हफ्ते में प्रोमो शूट करने के बाद ही सलमान शो की शूटिंग भी शुरू कर देंगे।

Leave a comment