Salman Khan House Firing : एक्टर सलमान खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! एक्टर के खिलाफ की गई CBI जांच की मांग

Salman Khan House Firing : एक्टर सलमान खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! एक्टर के खिलाफ की गई CBI जांच की मांग

Salman Khan News: सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के बाद इस मामले में एक नई अपडेट सामने आ रही है। जहां एक तरफ इस मामले से जुड़े आरोपी अनुज थापन ने कुछ दिन पहले जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। वहीं दूसरी तरफ अब मृतक अनुज थापन के परिवार की तरफ से मुंबई हाई कोर्ट में एक रिट फाइल की गई है। 

जिसमें मृतक अनुज थापन के परिवार ने हाई कोर्ट से सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं, इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी परिवार वालों की ओर से की गई है। गौरतलब है कि सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर 4 अप्रैल को फायरिंग की गई थी। 

सलमान खान को पहले भी मिल चुकी धमकी

बता दें कि सलमान खान को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। साल 2022 में सलमान खान के पिता सलीम खान घर के बाहर जॉगिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक धमकी भरा खत दिया गया था। जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। फिर इसके बाद नवंबर 2023 में उन्हें एक और धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसके अलावा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। 

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बुक हुई कार

वहीं एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग के कुछ दिन बाद उस समय हड़कंप मच गया जब एक्टर के घर एक लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बुक की गई कैब पहुंची। कैब सलमान खान को मुंबई से एयरपोर्ट छोड़ने के लिए भेजी गई थी। लेकिन बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया था। लेकिन बाद में पता चला कि ये कैब किसी शख्स ने मस्ती करने के मकसद से सलमान के घर भेजी थी। 

Leave a comment