Salman khan crossed forty million followers on twitter: सुपरस्टार सलमान खान की 40 मिलियन के पार हुई ट्विटर फॉलोइंग, बने बॉलीवुड के दुसरे नंबर के सेलिब्रिटी

Salman khan crossed forty million followers on twitter:   सुपरस्टार सलमान खान की 40 मिलियन के पार हुई ट्विटर फॉलोइंग, बने बॉलीवुड के दुसरे नंबर के सेलिब्रिटी

नई दिल्ली :  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग का तो कोई अंदाजा ही नही लगा सकता.फिल्मों की धमाकेदार ओपनिंग से लेकर ट्विटर तक सलमान खान के फैंस ने उनका साथ दिया है.सलमान खान ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे भारतीय अभिनेता बन गए हैं.सलमान खान को ट्विटर पर 40मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

ट्विटरपर जैसे ही सलमान खान ने  40 मीलियन का आंकड़ा पार कियाहै, तभी सलमान खान के फैंस ने उन्हें ट्रेंड में ला दिया है और सभी उन्हें खूब बधाई भी दे रहे हैं. ट्विटर पर सलमान खान से आगे सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन हैं. हाल ही में सलमान अपने यूट्यूब चैनल और कोरोना वायरस को लेकर गाए नए गाने को लेकर सुर्खियों में आए थे. जिसे यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था.

सुपरस्टार सलमान खान लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं. भाईजान और उनके फैंस 40 मिलियन का आंकड़ा पार होने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. खास बात है कि सलमान के ट्विट्स काफी रियल होते हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं. किसी को बर्थडे विश करना हो या अपने किसी दोस्त भाई की फिल्म का प्रमोशन करना हो सलमान सबकी मदद करते हैं. और अपने ट्विट के जरिए प्रमोशन करते हैं.सलमान खान ने अप्रैल 2010 में ट्विटर पर धमाकेदार एंट्री की थी.

हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपनी एंट्री के 10 साल पूरे कर लिए हैं. सलमान खान को 10 सालों में 40 मिलियन फॉलोअर्स मिले हैं. सलमान खान अपने आधे परिवार और कुछ फैमिली फ्रेंड्स के साथ पनवेल के फॉर्म हाउस पर क्वारंटीन हैं.इस दौरानवह सोशल मीडिया के जरीए लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को डांट भी लगाई है.

 

 

 

Leave a comment