
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस बीच शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान ने अर्चना गौतम, निम्रत और शालीन भनोट की क्लास लगाई। ये तो सभी को पता हैं कि वीकेंड के वार में किसी ना किसी का क्लास लगनी जरूरी हैं। दरअसल वीकेंड के वार में पूरे हफ्ते क्या हुआ घरवालों की को सी हरकत गलत थी उनपर सलमान खान बातें करते है और कई बार गाली को लेकर भाईजान क्लास भी लगाते हैं। ऐसे ही इस वीकेंड के वार में क्लास लगाई हैं और इस बार अर्चना गौतम, निम्रत और शालीन भनोट की क्लास लगी हैं।
दरअसल सलमान ने अर्चना की हरकतें और गालियों को लेकर फटकार लगाई। वहीं निम्रत को बार-बार रोने पर लताड़ हैं। हुआ यूं कि इस हफ्ते शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच तगड़ी लड़ाई हुई। अर्चना ने शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर पर कमेंट किया था। बस इस बात ने शालीन का पारा हाई कर दिया था। दलजीत कौर का नाम शो में दूसरी बार अर्चना गौतम ने लिया इसलिए शालीन शो छोड़ने पर अमादा हो गए थे।वहीं इसी मुद्दे को वीकेंड का वार में सलमान खान ने उठाया। शालीन इतने गुस्से में दिखे कि वो सलमान संग बहस करने से नहीं चूके। शालीन की इस हरकत से सलमान खान का पारा भी हाई हो जाता है।
प्रोमो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि शालीन आपने एक लड़की को बोला है कि ये कैसी 2 टके की औरत हो। जवाब में शालीन भनोट ने कहा कि अगर मैंने गुस्से में कहा भी है तो मैं उसके बारे में बोल रहा हूं, ना कि मेरे अपने परिवार के बारे में सुनता रहूं। कोई अगर मेरे लिए बहुत स्पेशल है, तो मैं उसके लिए कुछ भी नहीं सुन सकता हूं। सलमान इस दौरान शालीन को समझाते हैं कि तुमने फिर से पूरा पॉइंट मिस कर दिया है।वहीं शालीन का पारा बहुत हाई हो गया और वो सलमान खान पर टोन्ट मारते हुए कहते हैं- बैठो, चुपचाप, प्यार से ऐसे और बस सुनते रहो। शालीन का ऐसा रवैया सलमान खान को पसंद नहीं आता है। वो शालीन से इरिटेटेड नजर आते हैं। इसके आगे क्या हुआ है. इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
Leave a comment