Salman Khan Appeal Public For Stay At Home: लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना हो सकता है जानलेवा, सलमान ने वीडियो शेयर कर किया सचेत

Salman Khan Appeal Public For Stay At Home: लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना हो सकता है जानलेवा, सलमान ने वीडियो शेयर कर किया सचेत

नई दिल्ली:  कोरोना वायरय पूरी दुनिया में अपना जानलेवा कहर बरपा रहा है. इसके तहत पूरे भारत पर लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग बात नही मान रहे है और सरकार के आदेशों का उल्लघन कर रहे हैं. इसी बीच इन सब को देखते हुए बॉलीवुड के दबंग  यानि सलमान खान ने एक्ट्रेस सई मांजरेकर की एक शॉर्ट फिल्म वास्तव-2 इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

आपको बता दें कि, सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते कई लोग अब भी ऐसे है जो कि बात नही मान रहे है, और बिना काम घर से बाहर नकल रहे है. वहीं इसे लेकर सलमान खान ने महेश मांजरेकर-सई मांजरेकर की एक शॉर्ट फिल्म वास्तव-2 साझा की है. जिसमें महेश मांजरेकर अपने नशे की लत की वजह से घर से बाहर निकलते हैं. वह अपनी बेटियों के मना करने पर भी घर से बाहर शराब लेने जाते हैं. जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत हो जाती है और वह अपने पीछे अपनी बेट‍यों को अकेला छोड़ जाते हैं.

इतना ही नहीं घर में रहने वाली एक बेटी भी कोरोना की चपेट में आ जाती है. वहीं इस वीडियो के जरिए लोगो से अपील की गई है कि, आप अपनी जिंदगी को दाव पर न लगाए, कुछ समय नियमों का पालन करें. इस समय घर से बाहर निकलना सिर्फ आपके लिए ही नही आपके परिवार के लिए भी जानलेवा हो सकता है. इससे पहले भी सलमान लोगों से घर बाहर न निकलने की अपील कर चुके.

      

Leave a comment