
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज का नया तेरे बिना रिलीज हो गया है. . गाने को सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, सलमान और उनके पनवेल फार्महाउस में उनकी छोटी सी टीम ने मिलकर कोरोनो वायरस लॉकडाउन के दौरान यह गाना तैयार किया है.
इस गाने में दोनों ही स्टार्स की बेहद प्यारी केमिस्ट्री नजर आ रही है. इस गाने को खुद सलमान खान ने ही गाया है. जबकि इसके बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और अजय भाटिया ने गाने को सुरों से सजाया है.वीडियो में सलमान और जैकलीन फर्नांडीज का रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सलमान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर शूट किए गए इस गाने में सलमान जैकलीन के साथ घोडो की सवारी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वह उन्हे बाइक की सवारी भी कराते हैं,सूर्यास्त के समय सलमान जैकलीन के साथ एक बेडरूम के अंदर कडलिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. सलमान और जैकलीन लॉन्ग ड्राइव पर भी जाते हैं, पूल में डुबकी लगाते हैं और पेंटिंग भी बनाते हैं.
ये गाना सलमान खान को सपने में नजर आता हैं जैसे ही सलमान सपने से जागते हैं,वहीं जैकलीन की जगह एक छोटी लड़की होती है जो शायद उन दोनों की बेटी होती है. सलमान ने इससे पहले अभिनेत्री वलूशा डी सूजा को अपने फॉर्म पर दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था किस तरह इस गाने की प्लानिंग की कैसे इसे सबने मिलकर शुट किया. वलूशा सलमान के साथ उनके फार्महाउस पर ही रह रही हैं. सलमान ने बताया "मेरे ज़ेहन में ये गाना पहले से ही था, तो मैंने इसे इस समय रिलीज़ करने के बारे में सोचा सलमान ने आगे बताया की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा है, "यह एक सीखने का अनुभव है कि तीन लोग बहुत आसानी से एक गाना शूट कर सकते हैं.
हमें किसी मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट की जरूरत नहीं थी. ' हालांकि, ट्रैक को संपादित करना आसान नहीं था. “चीजें स्लो थीं हर कोई वाईफाई का उपयोग कर रहा है, इसलिए इंटरनेट की रफ्ताक इतनी स्लो थी कि कुछ फाइलों को डाउनलोड करने में हमें 24 से 36 घंटे लग गए.
Leave a comment