Saif Ali Khan Kareena Kapoor Painting With Son Taimur- सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर खान के साथ मिलकर बनाई पेंटिंग,करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Painting With Son Taimur- सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर खान के साथ मिलकर बनाई पेंटिंग,करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

नई दिल्ली :  कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन को देशभर में लागू हुए 2 महीने होने को हैं. वहीं ये आगे कब तक रहेगा इस बारे में कोई कुछ नही कहा सकता.  ऐसे में बी-टाउन सेलेब्स से लेकर आम इंसान तक सभी अपने घरों में रहकर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वक्त काटने के लिए सभी अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. सलमान खान ने अपने फॉर्म हाउस में ही गाना शुट किया तो शाहरुख खान भी अपने बेटे अबराम के साथ सिंगिग करते हुए नजर आए थे. इसी बीच अब करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और पति सैफ अली खान लॉकडाउन के दौरान आर्ट बना रहे हैं जिसकी तस्वीरें करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

यूं तो करीना कपूर कुछ लॉकडाउन में कुछ न कुछ करती रहती हैं जिसकी जानकारी वह सोशल मीडिया पर देती रहती हैं, लेकिन इस बार तीनों ने मिलकर ऐसा ही कुछ कमाल किया है. दरअसल करीना कपूर खान, सैफ अली खान और तैमूर अली खान ने मिलकर एक चादर पर अपने हाथों के प्रिंट दिए हैं. इसमें उन्होने कई सारे रंगों का इस्तेमाल किया. ये सब करने के बाद प्रिंट की गई चादर के साथ सैफ अली खान ने तस्वीर भी खिंचवाई, जिसे करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. करीना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "क्वानरटीन 2020 जो जिंदगी भर के लिए प्रिंट कर लिया गया है."

करीना कपूर के वर्क की बात करें तो उन्होने हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में एक कॉप बनी हुई नजर आई थी, इसमें उनके साथ इरफान खान और राधिका मदान भी थे. वहीं, सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म 'जवानी जानेमन' में देखा गया था.

Leave a comment