सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा...देहरादून हाईवे पर ट्रक कार पर पलटा, 7 की मौके पर मौत

Saharanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। देहरादून हाईवे पर हुए इस हादसे में कार के ऊपर एक अनियंत्रित ट्रक अचानक ही पलट गया। थाना गागराडीह क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के बाद गाड़ी बुरी तरह पिचक गई। इसके लिए कार को ट्रक के नीचे से उसे निकालने के लिए क्रेन को बुलाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक बच्ची की भी मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई। इस घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल
हादसा को देखते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जानकरी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने और भीड़ को शांत करने की कोशिश की करने लगे, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे।
इन मृतकों की हुई पहचान
गांव सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी के साले की गुरुवार, 27 नवंबर की रात मौत हो गई थी। शुक्रवार, 28 नवंबर सुबह महेंद्र सैनी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। कार में महेंद्र की पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप (उम्र 24), बेटी जूली (उम्र 27), पोता (उम्र 4 साल), दामाद शेखर कुमार (उम्र 28), साली का बेटा विपिन (उम्र 20) और रिश्तेदार राजू सैनी (उम्र 27) सवार थे।
सीएम ने जताई संवेदना
वहीं, इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।
Leave a comment