
बैटिंग लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट पर अपना बयान दिया और ये कहा कि आज के जमाने में टेस्ट क्रिकेट को कैसे बचाया जा सकता है।
सचिन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को बचाना है तो फ्लैट और डेड ट्रैक्स को बनाना बंद करना होगा। इससे 5 दिनों का ये खेल काफी चैलेंजिंग हो जाएगा।
सचिन ने कहा, '' टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए बेहतरीन ट्रैक्स बनाने की जरूरत है लेकिन अगर ट्रैक्स फ्लैट और डेड रहे तो टेस्ट क्रिकेट के लिए ये काफी चैलेंजिंग होने लगेगा। टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप का भी एलान किया जा चुका है। लेकिन ऐसे टूर्नामेंट्स के लिए भी आपको क्रिकेट थोड़ा और मजेदार बनाना होगा।
एशेज को लेकर तेंदुलकर ने कहा कि यही कारण है कि वर्ल्ड कप खत्म होते ही लोग इतनी जल्दी 5 मैचों की सीरीज देखने क्यों चले गए टेस्ट क्रिकेट की अभी भी पहचान है हालांकि स्मिथ के टीम से बाहर जाने के बाद थोड़ा दर्शकों को झटका लगा लेकिन उनकी कमी को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर अब पूरा कर रहे हैं। वहीं अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड की टीम को जीत मिली लेकिन उसके बाद कोई भी वर्ल्ड कप और उसकी जीत की बात नहीं कर रहा था लेकिन जैसे ही एशेज शुरू हुआ सभी टेस्ट क्रिकेट की बात करने लगे इससे पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट का ये फॉर्मेट कितना शानदार है।
Leave a comment