Sachin Pilot Press Conference : मैं नहीं करूंगा बीजेपी ज्वॉइन : सचिन पायलट

Sachin Pilot Press Conference : मैं नहीं करूंगा बीजेपी ज्वॉइन : सचिन पायलट

नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किये जाने के बाद. आज सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. सचिन पायलट ने यह साफ कर दिया है कि, वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं. सचिन पायलट ने कहा कि मेरे भाजपा में जाने की खबर केवल दुष्प्रचार है. कुछ लोगों द्वारा मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

आपको बता दें कि, सचिन पायलट ने कहा कि मैं सौ बार कह चुका हूं कि भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं. पिछले पांच साल के दौरान मैंने बीजेपी के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है.सचिन पायलट ने कहा कि मैं राजस्थान कांग्रेस का हिस्सा रहते हुए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और राजस्थान में कांग्रेस बनवाई है. अगर कोई व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं माना जा सकता है कि मैं उनसे जुड़ जाऊंगा.

वहीं सचिन पायलट ने आगे कहा कि,जो लोग कह रहे हैं कि मैं बीजेपी में शामिल होने वाला हूं, वो मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने उकसावे और पद छीनने के बावजूद पार्टी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है. हम भविष्य के लिए अपनी रणनीति तय करने जा रहे हैं. सचिन ने कहा कि, दिल्ली में बैठे लोगों के दिमाग में डालने के लिए विरोध कैंप के लोगों की ओर से अफवाह फैलाई जा रही है. मैं जल्दबाजी और चालबाजी नहीं करना चाहता हूं.

बता दें कि,कांग्रेस ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की शिकायत के आधार पर पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस भेजा है। उन्हें शुक्रवार तक अपना जवाब दाखिल करना है. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि वो अभी भी कांग्रेस में हैं और फिलहाल भाजपा में नहीं जा रहे हैं.

Leave a comment