
S. Jaishankar: बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र में आम सभा को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में कयास लगाए जा रहे हैं कि विदेश मंत्री कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस मामले पर भारत सरकार ने कनाडा को कानूनी सबूत पेश करने को कहा था जिसका कनाडा ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जयशंकर भी संयुक्त राष्ट्र के मंच से अपने अंदाज में कनाडा को जवाब दे सकते हैं।
एंटोनियो गुटेरेस से भी करेंगे मुलाकात
एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात करेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से भी मिलेंगे। बताया जा रहा है कि एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र में संबोधन के बाद डीसी जाएंगे और वहां कई अहम द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इन बैठकों में भी कनाडा को लेकर बातचीत होने की संभावना है। विदेश मंत्री, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और अमेरिका के थिंक टैंक के साथ भी मुलाकात करेंगे। भारत कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच जयशंकर का यह अमेरिकी दौरा अहम माना जा रहा है।
ये अमेरिकी दौरा है अहम
भारत कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच जयशंकर का यह अमेरिकी दौरा अहम माना जा रहा है। दरअसल, अमेरिकी सरकार ने कनाडा के आरोपों पर भारत से जांच में सहयोग देने की अपील की थी। लेकिन बाद में अमेरिका ने भारत-कनाडा विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है, जिससे ये माना जा रहा है कि अमेरिका, भारत की अहमियत को देखते हुए दोनों देशों के विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
Leave a comment