
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रविवार को रूस ने यूक्रेन के ल्वीव ओब्लास्ट समेत कई शहरों पर जबरदस्त गोलीबारी कर दी। यूक्रेन में सुबह से ही एयर रेड अलर्ट सायरन बज रहे हैं। साथ ही यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना ने शरणार्थियों पर गोलियां बरसाईं। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई।
रविवार का दिन यूक्रेन के लिए फिर से भारी नुकसान लेकर आया। रूसी सैनिकों के शरणार्थियों के काफिले पर गोलियां बरसा दीं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये शरणार्थी कीव से उत्तर पूर्व में 20 किलोमीटर दूर पेरेमोहा गांव से पलायन कर रहे थे। इसी दौरान रूस ने उन पर हमला कर दिया। इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
इतना ही नहीं यूक्रेन के कई शहरों में सुबह से ही कई धमाके हो रहे हैं। ल्वीव में ओब्लास्ट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर रूसी सेना ने 8 मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं आज सुबह यूक्रेन के लगभग हर क्षेत्र में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई।
Leave a comment