RUSSIA UKRAINE WAR: रूस-यूक्रेन की जंग में आया नया मोड़, मारियुपोल को लेकर हुआ बड़ा दावा

RUSSIA UKRAINE WAR: रूस-यूक्रेन की जंग में आया नया मोड़, मारियुपोल को लेकर हुआ बड़ा दावा

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच 56 दिन से जंग जारी है। यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर भी कब्जा कर लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने ऐसा दावा किया है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सूचित किया कि देश की सेना ने यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह शहर मारियुपोल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है।

आरटी न्यूज के हवाले से बताया, 2,000 से अधिक यूक्रेनी उग्रवादी अभी भी शहर के अजोवस्टल स्टील प्लांट में फंसे हुए हैं। मंत्री के अनुसार, मार्च की शुरुआत में जब मारियुपोल को घेरा गया था, तब लगभग 8,100 यूक्रेनी सैनिक, विदेशी भाड़े के सैनिक शहर के अंदर ही फंस गए थे। शोइगु ने कहा कि 1,400 से अधिक उग्रवादियों ने अपने हथियार डाल दिए हैं। 142,000 से अधिक नागरिकों को भी शहर से निकाला गया है।

आरटी रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने शोइगु की अजोवस्टल संयंत्र पर हमला करने की योजना को ‘अनुचित’ बताया है और इसके बजाय क्षेत्र को ‘सुरक्षित रूप से अवरुद्ध’ करने का आदेश दिया है। रूस ने हाल के दिनों में संयंत्र छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए मानवीय गलियारा स्थापित करने की दो बार मांग की, लेकिन दोनों प्रयास विफल रहे। शोइगु ने कहा कि रूसी सेना ने पिछले दो दिनों से संघर्षविराम की घोषणा की थी।

अजोवस्टल संयंत्र के अंदर के लोगों को जाने की अनुमति देने के पुतिन के आदेश पर पिछले दो दिनों से मानवीय गलियारे खोले थे। शोइगु ने कहा, “हमने उनके लिए करीब 90 बसें और 25 एंबुलेंस तैयार की हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए इलाके में कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन यूक्रेनी सेना का कहना है कि जंग जारी है। यूक्रेनी सेना ने दूसरे देशों से मदद मांगी है। 

Leave a comment