Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन विवाद के बीच अमेरिका की एंट्री, बाइडेन ने सेना को आगे बढ़ाने के दिए निर्देश

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन विवाद के बीच अमेरिका की एंट्री, बाइडेन ने सेना को आगे बढ़ाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ये मामला और गंभीर होता रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है। जिसके बाद पूरे विश्व में हलचल मच गई है।  इसके बाद अब रूस और अमेरिका आमने सामने आ गए है।

एक तरफ रूसी सेना के ट्रकों के यूक्रेन की तरफ मार्च करने की खबर है, दूसरी तरफ राष्ट्रपति बाइडेन ने साफ किया है कि वह नाटो बाल्टिक देशों की मदद के लिए फोर्स को भेज रहे है। इसके साथ ही पुतिन कहा कि हमने यूक्रेन में सेना भेजने को लेकर अभी आदेश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए सैनिकों की तैनाती को लेकर फैसला लिया जाएगा। सेना की तैनाती समझौते के मुताबिक ही की जाएगी। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि यूक्रेन के साथ विवाद का हल हो सकता है बशर्ते यूक्रेन नाटो में शामिल ना हो।

इसी बीच रूस के इस कदम के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका NATO Baltic के सहयोगी देशों को बचाने के लिए सेना को भेज रहा है। कहा गया कि ऐसा रूस द्वारा पूर्वी क्षेत्र में ज्यादा सेना लगाने की वजह से किया जा रहा है।

Leave a comment