रूस ने भेजा कुडनकुलम प्लांट को न्यूक्लियर फ्यूल, पुतिन के भारत आते ही देश को मिली सप्लाई

रूस ने भेजा कुडनकुलम प्लांट को न्यूक्लियर फ्यूल, पुतिन के भारत आते ही देश को मिली सप्लाई

Rsussia Delivers Nuclear Fuel: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस वक्त भारत दौरे हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत भी शुरू हो चुकी है। पुतिन के भारत आते ही रूस की सरकारी न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन ने गुरुवार, 4 दिसंबर को कहा कि उसने तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में तीसरे संयंत्र की प्रारंभिक लोडिंग के लिए परमाणु ईंधन की पहली खेप भेज दी है।

भारत में 7 बार आएंगी ये खेप

रूसी कॉर्पोरेशन ने बताया कि रोसाटॉम के न्यूक्लियर फ्यूल डिवीजन द्वारा ऑपरेट की गई एक कार्गो फ्लाइट ने नोवोसिबिर्स्क केमिकल कंसन्ट्रेट प्लांट द्वारा निर्मित ईंधन संयोजकों की आपूर्ति की। पूरे रिएक्टर कोर और कुछ रिजर्व फ्यूल की सप्लाई के लिए रूस से कुल 7 फ्लाइट्स प्लान की गई हैं।

कब तय हुआ था ये कॉन्ट्रैक्ट?

ये शिपमेंट साल 2024 में साइन किए गए एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिए जा रहे हैं, जिसमें शुरुआती लोडिंग से लेकर पूरी सर्विस लाइफ के लिए कुडनकुलम प्लांट के तीसरे और चौथे VVER-1000 रिएक्टरों के लिए फ्यूल सप्लाई शामिल है।

4 रिएक्टर हो रहे तैयार

कुडनकुलम प्लांट में कुल 6,000 MW की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी वाले 6 VVER-1000 रिएक्टर होंगे। कुडनकुलम में पहले दो रिएक्टर 2013 और 2016 में भारत के पावर ग्रिड से जोड़े गए थे। बाकी चार रिएक्टर अभी तैयार किए जा रहा है।  

Leave a comment