
नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूसी हमले का आज दसवां दिन है। राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए रूस ने हमलों को तेज कर दिया है।रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस की सेना के पास एक हिट लिस्ट है, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सहित 24 टॉप अफसरों के नाम हैं। वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की को लेकर तरह-तरह की खबरें समाने आ रही हैं। रूस की तरफ से दावा किया गया है कि यूक्रेनी राष्टपति में मुल्क छोड़कर भाग गए हैं।
रूसी मीडिया की तरफ दावा किया गया है कि वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन की राजधानी कीव के बंकर से निकलकर पोलैंड भाग गए हैं। अब यूक्रेन के एक विपक्षी नेता का कहना है कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की पोलैंड में मौजूद अमेरिकी एम्बेसी में छिपे हैं। हालांकि, यूक्रेन की संसद ने एक बयान जारी कर कहा है कि जेलेंस्की अभी भी कीव में ही हैं। देश छोड़कर पोलैंड भागने की खबरों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक नया वीडियो सामने आया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की यूरोप के लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर यूक्रेन का समर्थन नहीं किया तो रूस से यूरोप भी सुरक्षित नहीं रह पाएगा।
जेलेंस्की ने वीडियों क्रॉफेसिंग के जारिए यूरोप के लोगों को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि चुप मत रहो, यूक्रेन का समर्थन करो, क्योंकि अगर यूक्रेन नहीं बचेगा तो पूरा यूरोप नहीं बचेगा।अगर यूक्रेन ढह गया तो पूरा यूरोप ढह जाएगा।''
Leave a comment