पहले ट्रायल में पिछड़ गए धावक रामेश्वर गुर्जर

पहले ट्रायल में पिछड़ गए धावक रामेश्वर गुर्जर

धावक रामेश्वर गुर्जर ने भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में अपना पहला ट्रायल दिया। हालांकि गुर्जर अपने इस पहले पेशेवर टेस्ट में वह लय नहीं दिखा पाए, जिसके चलते वह सुर्खियों में आए थे।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद रातों-रात सुर्खियां बटोरने वाले धावक रामेश्वर गुर्जर ने भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में अपना पहला ट्रायल दिया है। हालांकि गुर्जर अपने इस टेस्ट में वह लय नहीं दिखा पाए, जिसके चलते वह सुर्खियों में आए थे।

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रामेश्वर गुर्जर के ट्रायल का वीडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी। खेल मंत्री ने लिखा, 'रामेश्वर गुर्जर का ट्रायल टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां साई और राज्य सरकार के कोच मौजूद थे। सुर्खियों में आने के चलते उन पर प्रदर्शन का दबाव इतना था कि वह अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। हम उन्हें पर्याप्त समय और ट्रेनिंग देंगे।' इस पर बात करते हुए, मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, “आज, रामेश्वर लक्ष्य हासिल करने में सक्षम नहीं थे।

Leave a comment