Golden globe 2023 में RRR के 'नाटू नाटू' का जलवा, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड

Golden globe 2023 में RRR के 'नाटू नाटू' का जलवा, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड

Golden Globe Award 2023: साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी फिल्म आरआरआर (RRR) ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्रसिद्धि हासिल की है। आरआरआर के ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट सॉन्ग गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है।

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आयोजित 80वें गोल्डन अवॉर्ड सेरमनी राम चरण, जूनियर एनटीरआर और एसएस राजामौली उपस्थित रहे। नाटू नाटू' सांग ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना के गानों को पछाड़ते हुए ये प्रसिद्धि हासिल की। इस अवॉर्ड शो में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों, टीवी शो और गानों को सम्मान दिया जाता है।

'आरआरआर' फिल्म ने इस अवॉर्ड शो की दो कैटेगरी में जगह बनाई। जिसमें से उसे विदेश फिल्म कैटेगरी में निराशा मिली लेकिन, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में  'नाटू नाटू' को स्थान मिला। जबकि सर्वश्रेष्ठ विदेश फिल्म का अवॉर्ड 'अर्जेंटीना 1985' ने अपने नाम किया। 'नाटू नाटू' सॉन्ग को मिली इस प्रसिद्धि पर फैंस झूम उठे। वहीं सुपरस्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण समेत पूरी RRR टीम को बधाई दी।

सुपरस्टार चिरंजीवी ने दी बधाई

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कितनी शानदार और ऐतिहासिक अचीवमेंट है ये हम सभी के लिए। गोल्डन ग्लोब- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर अवॉर्ड एमएम कीरावानी गारू आपके आगे हम सभी नतमस्तक करते हैं।आरआरआर मूवी टीम को ढेर सारी बधाई। भारत को आप सभी पर गर्व है। नाटू नाटू।" 

 

Leave a comment