तुमने मुझे कास्ट करना बंद कर दिया...शो में छलका अर्चना पूरन का दर्द, रोहित शेट्टी से मांग रही हैं काम?

तुमने मुझे कास्ट करना बंद कर दिया...शो में छलका अर्चना पूरन का दर्द, रोहित शेट्टी से मांग रही हैं काम?

नई दिल्ली: द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ हैं जिसमें आपको भरपूर मात्रा में मनोरंजन मिलेगा, लेकिन इस प्रोमो की वीडियो में अर्चना पूरन ने ऐसा कुछ कह दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा हैं। दरअसल अर्चना पूरन डायरेक्टर रोहित शेट्टी से काम मांगती नजर आ रही हैं जिसपर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी सफाई भी दी हैं।

दरअसल द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो में गेस्ट के रूप में फिल्म सर्कस की टीम नजर आ रही हैं। इस दौरान शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह डायरेक्टर रोहित शेट्टी से उनकी मूवी में कास्ट नहीं करने की शिकायत करती हैं। अर्चना पूरन कहती हैं कि बोल बच्चन मूवी के बाद तुमने मुझे कास्ट करना बंद कर दिया। वहीं इसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि रणवीर की मां के किरदार के लिए हमने आपका ही नाम सोचा था। इसके आगे रोहित शेट्टी कुछ कह पाते बीच में कपिल शर्मा बोले कि अरे वो हीरोइन सोच रही हैं। इसके बाद रणवीर सिंह अर्चना के कपड़ों पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि कपड़े भी मेरे ही पहने हुए हैं।  

बता दें कि फिल्म सर्कस 23दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस अहम रोल में दिखेंगी। फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी मूवी में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन लीड रोल  में नजर आएंगे। फिल्म का गाना करंट लगा वायरल हो रहा है. देखना होगा फिल्म को देखकर लोग कैसे रिएक्ट करते हैं।

Leave a comment