IND VS ENG: रोहित शर्मा नहीं तोड़ पाए रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, तीसरे T20 मैच में मिली हार से टूटा सपना

IND VS ENG: रोहित शर्मा नहीं तोड़ पाए रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, तीसरे T20 मैच में मिली हार से टूटा सपना

नई दिल्ली:  तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला बेहद ही रोमांच से भरा हुआ था। तीसरे मैच में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम ने टी-20 श्रृंखला अपने नाम की है। टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। साथ ही इस मैच भारत के सूर्य कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस हार के साथ रोहित शर्मा का लगातार मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया है।

कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा और टी-20 सीरीज में एक भी मैच नहीं हारे थे। रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले वर्ष नवबंर में न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त की दी थी। इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-0 से और टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने में सफल रही। इसके बाद रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टी20 मैच जिताए।

रोहित शर्मा का बतौर टी20 कप्तान लगातार 14 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया। रोहित की कप्तानी में भारत ने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर लगातार 19 इंटरनेशल मैच जीते है। उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने अपने करियर में लगातार 20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।

Leave a comment